खेल

भारत ने 6 विकेट से जीता पहला टी-20:यह अफगान पर 5वीं जीत; शिवम दुबे की दूसरी फिफ्टी; मुकेश-अक्षर को 2-2 विकेट

 

मोहली में गुरुवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 4 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।

शिवम दुबे ने नाबाद 60 रन बनाए, जबकि जितेश शर्मा ने 31 रन की पारी खेली। ओपनर शुभमन गिल ने 23 और तिलक वर्मा ने 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

पहले टी-20 का स्कोरकार्ड

लाइव अपडेट्स

3 मिनट पहले

 

शिवम दुबे ने पहले छक्का फिर चौका जमाकर जिताया

18वें ओवर में शिवम दुबे ने एक छक्का और एक चौका जमाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने 40 बॉल पर नाबाद 60 रन की पारी खेली।

7 मिनट पहले

 

शिवम दुबे ने 38 बॉल पर जमाया अर्धशतक

लेफ्टी बल्लेबाज शिवम दुबे ने टी-20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। दुबे ने 38 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत हाफ सेंचुरी पूरी की।

22 मिनट पहले

 

मुजीब के ओवर में दो बाउंड्री, जितेश आउट

14वां ओवर लेकर आए मुजीब उर रहमान ने शानदार ओवर डाला। उन्होंने 9 रन देकर जितेश शर्मा का विकेट लिया। जितेश उनकी बॉल पर लॉन्ग ऑन में इब्राहिम जादरान को कैच थमा बैठे। मुजीब के ओवर में दो बाउंड्री भी आईं।

31 मिनट पहले

 

गुलबदीन के ओवर में दो चौके, एक कैच भी छूटा

जितेश और शिवम की जोड़ी ने गुलबदीन नायब के ओवर में दो चौके जमाए। भारतीय बल्लेबाजों ने पारी के 11वें ओवर में 12 रन स्कोर किए। ओवर की 5वीं बॉल पर करीम जनत से जितेश का कैच भी छूटा।

43 मिनट पहले

 

नायब ने पकड़ा तिलक का शानदार कैच

तिलक वर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। 9वें ओवर की चौथ बॉल पर गुलबदीन नायब ने अजमतुल्लाह ओमरजई की बॉल पर उनका शानदार कैच पकड़ा।

58 मिनट पहले

 

गुरबाज ने गिल को स्टंप किया

भारतीय टीम ने पारी के चौथे ओवर में गिल का विकेट गंवाया। इस ओवर की 5वी बॉल पर मुजीब उर रहमान ने गुगली बॉल फेंकी, गिल ने अगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वे बीट हो गए। विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज ने स्टंप कर दिया।

08:53 PM11 जनवरी 2024

 

कंफ्यूजन के चलते रनआउट हुए रोहित

 

कंफ्यूजन के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 0 पर रनआउट हो गए।

भारतीय पारी की दूसरी बॉल पर रोहित कंफ्यूजन के चलते रनआउट हो गए। फजलहक फारूखी की बॉल पर रोहित ने मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया और सिंगल लेने के लिए दौड़े। शुभमन ने पीछे की ओर देखा कि फील्डर ने बॉल पकड़ ली है और रन लेने से मना किया। तब तक रोहित बॉलर्स एंड की क्रीज पर पहुंच चुके थे। विकेटकीपर ने थ्रो रिसीव किया और रोहित को आसानी से रनआउट कर दिया।

खबरें और भी हैं...